मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की रिहायशी कॉलोनी में धड़ल्ले से हो रहा व्यावसायिक बिल्डिंगों का निर्माण, JDA मौन

जयपुर। शहर के निवासियों के लिए चिंता का विषय बनते हुए, मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में तेज़ी से व्यावसायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। नियमानुसार केवल आवासीय निर्माण की अनुमति होने के बावजूद, कॉलोनी में बड़े पैमाने पर कॉमर्शियल बिल्डिंगों का काम जारी है। आश्चर्य की बात यह है कि जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई दिनों से चल रहे इस अवैध निर्माण को अनदेखा किया जा रहा है। कॉलोनी में लगातार भारी मशीनरी और निर्माण सामग्रियों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे रिहायशी माहौल प्रभावित हो रहा है।

 

निवासियों ने आरोप लगाया है कि शिकायतों के बावजूद संबंधित विभागों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो कॉलोनी का पूरा स्वरूप बदल जाएगा और यातायात व सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दे खड़े हो जाएंगे।

Vikas Kumar
Author: Vikas Kumar

1 thought on “मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की रिहायशी कॉलोनी में धड़ल्ले से हो रहा व्यावसायिक बिल्डिंगों का निर्माण, JDA मौन”

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

“नशे के सौदागरों पर ANTF ने एकसाथ ऐसा शिकंजा कसा कि चार जिलों में हड़कंप मच गया। जालोर से उदयपुर, कोटा से राजसमंद तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त हुआ और तस्करी का संगठित नेटवर्क बेनकाब हो गया।”