जयपुर, 20 जुलाई 2025
राजस्थान सरकार द्वारा आगामी राइजिंग राजस्थान समिट 2025 की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह समिट राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मजबूत आधार सिद्ध होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेश आकर्षित करने और एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रभावी रूप से काम किया जाए।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों से प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कहा कि राज्य में उद्योग, पर्यटन, कृषि और स्टार्टअप सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2025 के लिए 350 से अधिक निवेश प्रस्तावों पर बातचीत चल रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राउंड ब्रेकिंग से जुड़े लक्ष्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।
बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और समिट से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों व कार्यक्रमों पर चर्चा की।













