एडीजी, पुलिस श्री विकास कुमार के निर्देशन एवं निगरानी में ANTF टीम और भीलवाड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 541.100 किलो डोडा–पोस्त तथा एक बोलेरो वाहन को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए की गई महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।—
कार्रवाई का पूरा विवरण
ANTF टीम को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में डोडा–पोस्त तस्करी करके ले जाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर टीम ने भीलवाड़ा जिले की सीमा पर नाकाबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया।
वाहन चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया।
पीछा करने पर वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी में 28 कट्टों में भरा कुल 541.100 किलो डोडा–पोस्त बरामद किया गया।
बरामद माल को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
—

कार्रवाई करने वाली टीम
ANTF टीम
चौकी सिलदरी एवं थाना मांडलगढ़, जिला भीलवाड़ा की पुलिस
इन सभी की कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।
—शाबाशी
एडीजी श्री विकास कुमार ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की निरंतर कार्रवाई से नशा तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है।
—












