बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा का दिल का वाल्व बिना सर्जरी बदला, TAVI प्रक्रिया सफल

जयपुर। बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा के दिल का वाल्व बदलने का TAVI उपचार मुंबई के एक प्रसिद्ध अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया। 90 वर्षीय चोपड़ा पिछले कुछ समय से एओर्टिक वाल्व में गंभीर सिकुड़न (Aortic Stenosis) की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में कठिनाई और गहरी कमजोरी महसूस हो रही थी।

 

उम्र अधिक होने और स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पारंपरिक ओपन हार्ट सर्जरी का जोखिम न लेते हुए TAVI (Transcatheter Aortic Valve Implantation) तकनीक अपनाई। यह पूरी प्रक्रिया जयपुर के वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रवीन्द्र सिंह राव के नेतृत्व में पूरी की गई।

 

बिना जटिलता के प्रक्रिया सफल

 

चिकित्सकों के अनुसार कैथेटर के जरिए एओर्टिक वाल्व सफलतापूर्वक बदला गया और प्रोसीजर के बाद प्रेम चोपड़ा की स्थिति पूरी तरह स्थिर रही। उन्हें किसी भी तरह की जटिलता नहीं आई और वे तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।

 

परिवार का बयान

 

अभिनेता के दामाद और मशहूर कलाकार शर्मन जोशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पूरी प्रक्रिया सफल रही है और प्रेम चोपड़ा को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। उन्होंने डॉक्टर्स की विशेषज्ञता और प्रयासों के लिए आभार व्य


क्त किया

Vikas Kumar
Author: Vikas Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

“नशे के सौदागरों पर ANTF ने एकसाथ ऐसा शिकंजा कसा कि चार जिलों में हड़कंप मच गया। जालोर से उदयपुर, कोटा से राजसमंद तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त हुआ और तस्करी का संगठित नेटवर्क बेनकाब हो गया।”