जयपुर/सिरोही।
राजस्थान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ANTF की जालोर टीम ने गुजरात से राजस्थान में प्रवेश कर रही एक कार और पिकअप वाहन को रोका, जिनसे करीब 3 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया। तस्करी में लिप्त वाहन चालक फरार होने की कोशिश में पुलिस बैरिकेड्स से टकरा गया, लेकिन टीम ने पीछा कर वाहन को काबू कर लिया।
महानिरीक्षक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी श्री विकास कुमार ने बताया कि टीम को मिली पुख्ता सूचना पर चलाए गए विशेष अभियान में यह सफलता मिली। तस्कर गुजरात राज्य से मादक पदार्थ लाकर सोजत–सिरोही मार्ग से राजस्थान में प्रवेश करने की फिराक में थे।
—
कैसे हुई कार्रवाई?
ANTF टीम को इनपुट मिला कि एक वाहन में बड़े पैमाने पर डोडा-पोस्त गुजरात से राजस्थान लाया जा रहा है।
टीम ने जालोर–सिरोही मार्ग पर मुखबिरों को तैनात कर लगातार पैनी निगरानी रखी।
संदिग्ध वाहन जैसे ही राजस्थान सीमा में घुसा, टीम ने पीछा करते हुए उसे रोकने की कोशिश की।
ड्राइवर वाहन को कच्चे रास्तों में मोड़कर भागने लगा, लेकिन स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई।
कुछ किलोमीटर पीछा करने के दौरान आरोपी वाहन टोल प्लाजा के बाद नंबर प्लेट बदलते हुए पाया गया।
आखिरकार पिकअप और कार को रोककर 97 कट्टों में भरा लगभग 3 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया गया।
—
तस्करों की नई चाल: हर टोल के बाद नंबर प्लेट बदलना
जांच में सामने आया कि आरोपी हर टोल प्लाजा पार करने के बाद वाहन की नंबर प्लेट बदल देता था, ताकि CCTV पहचान में न आए। वाहन में अलग-अलग 03 नंबर प्लेट भी बरामद हुईं।
—
जब्त सामान का विवरण
बरामद डोडा-पोस्त: करीब 3 क्विंटल (97 कट्टे)
वाहन:
कार एवं पिकअप वाहन
कुल 02 नकली नंबर प्लेट
फर्जी दस्तावेज
—कार्रवाई कौन-कौन कर रहा था?
ANTF की जालोर टीम और पिंडवाड़ा (सिरोही) पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।
—अपील
मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित किसी भी सूचना के लिए आमजन ANTF नियंत्रण कक्ष 0141-2502877 या व्हाट्सऐप नंबर 9001999070 पर जानकारी दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।













