जोधपुर।
देणोक कस्बे से गुजरने वाले फलोदी-नागौर राजमार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने अचानक नीलगाय आ जाने से तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
यह हादसा थाटों की ढाणी चौराहे से आगे सारणों की ढाणी फांटा के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुभाष (24) पुत्र प्रतापाराम और राधाकिशन (22) पुत्र प्रतापाराम निवासी राजीवनगर थाटों की ढाणी बरजासर, एसयूवी से देणोक की ओर जा रहे थे। दोनों भाई घर से मौसी से मिलने तापू-हाणियां की तरफ निकले थे।
बताया जा रहा है कि घर से करीब एक किलोमीटर आगे पहुंचते ही अचानक सामने नीलगाय आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार राजमार्ग से नीचे उतरकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत आऊ उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। राधाकिशन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फलोदी रेफर किया गया, बाद में जोधपुर के एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
परिजन भूराराम भादू ने बताया कि दोनों भाई एक-दो दिन बाद भुज (गुजरात) स्थित एक सोलर कंपनी में ट्रैक्टर लगाने के काम के लिए जाने वाले थे। इससे पहले वे मौसी और उनके बेटों से मिलने जा रहे थे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक नीलगाय का आ जाना बताया जा रहा है।












