सीकर।
शिक्षानगरी सीकर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में नगरीय सुधार न्यास (यूआईटी) ने बड़ा कदम उठाया है। जयपुर रोड को 150 फीट चौड़ा करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में 19 दिसंबर से बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा।
यूआईटी अधिकारियों के अनुसार जयपुर रोड पर लंबे समय से अतिक्रमण के चलते यातायात बाधित हो रहा था। सड़क चौड़ीकरण से जाम की समस्या से राहत मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु होगी।
बजाज सर्किल से रेलवे स्टेशन तक कार्रवाई
नगर परिषद की ओर से शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बजाज सर्किल से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया है।
150 फीट चौड़ा होगा मार्ग
यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि रामू का बास तिराहा से रीको तिराहा तक जयपुर रोड की चौड़ाई 150 फीट की जाएगी। इसके साथ ही सड़क पर
सर्विस लेन
फुटपाथ
डिवाइडर
अन्य विकास कार्य
कराए जाएंगे, जिससे शहर को आधुनिक और सुव्यवस्थित स्वरूप मिलेगा।
शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार
जयपुर रोड के चौड़ीकरण से न केवल यातायात आसान होगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों और शहरी विकास को भी गति मिलेगी। प्रशासन ने लोगों से अभियान के दौरान
सहयोग करने की अपील की है।












