जोधपुर।
राष्ट्रीय सुशासन दिवस के अवसर पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश रहे, जिन्होंने कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने कहा कि सुशासन की असली नींव ईमानदार, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन से ही मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस, विशेषकर जोधपुर पुलिस, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आमजन के विश्वास को कायम रखने में निरंतर सराहनीय कार्य कर रही है।
उन्होंने सम्मानित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हैं और अन्य कर्मियों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सुशासन को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसके तहत पुलिस व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और जनहितैषी बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, उपायुक्त सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करना और सुशासन के मूल्यों को जमीनी स्तर पर सशक्त करना रहा।












