- सतना | MP News | 03 जनवरी 2026
- मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बिजनेसमैन ने बैंक से लिए गए 35 लाख रुपये के लोन से बचने के लिए अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी पति ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिनाइल की गोलियां मिलाकर उसे जबरन पिला दीं। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
- पत्नी के नाम पर फर्म, खुद उड़ाया लोन का पैसा
- पीड़िता पूर्णिमा त्रिपाठी ने सिविल लाइन थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उसके पति अनुराग सोहन त्रिपाठी ने उसके नाम से ‘रूद्रा इंटरप्राइजेज’ नाम की फर्म रजिस्टर कराई थी। इसी फर्म के नाम पर SBI बैंक से 35 लाख रुपये का लोन लिया गया। लोन की पूरी राशि आरोपी पति ने खुद इस्तेमाल की, जबकि कर्ज पीड़िता के नाम पर चलता रहा।
- “तेरे मरने से लोन माफ हो जाएगा” — पति की धमकी
- पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पति अक्सर कहता था कि अगर उसकी मौत हो गई तो बैंक का लोन माफ हो जाएगा। इसी लालच में आरोपी ने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और जानलेवा हमला किया।
- मारपीट के सबूत, पुलिस को सौंपी तस्वीरें
- पीड़िता ने पुलिस को मारपीट के बाद की अपनी घायल अवस्था की तस्वीरें भी सबूत के तौर पर सौंपी हैं। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
- आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
- मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पति अनुराग सोहन त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और बैंक लोन से जुड़े दस्तावेजों की भी पड़ताल की जा रही है।












