जयपुर। विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में राजस्थान पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों को नई दिशा देते हुए “पुलिसिंग इन विकसित भारत” विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन-2026 का सफल समापन हुआ। सम्मेलन में भविष्य की पुलिसिंग, तकनीकी नवाचार और जनसेवा को केंद्र में रखकर व्यापक मंथन किया गया।
सम्मेलन में मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास एवं महानिदेशक पुलिस श्री राजीव कुमार शर्मा सहित प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। आधुनिक अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तकनीक, नवाचार और सतत प्रशिक्षण को अनिवार्य बताते हुए स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया गया।
महिला सुरक्षा को लेकर AI एवं आधुनिक तकनीक के उपयोग को प्राथमिकता, फॉरेंसिक विज्ञान के सुदृढ़ीकरण, नारकोटिक्स नियंत्रण, आपदा प्रबंधन तथा साइबर अपराध जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित हुए। वक्ताओं ने कहा कि भविष्य की पुलिसिंग विश्वास, पारदर्शिता और सेवा भावना पर आधारित होगी।

सम्मेलन के समापन पर सुरक्षित, सशक्त और विकसित राजस्थान के निर्माण का संकल्प दोहराया गया। अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि नवाचार से विश्वास और सेवा से सुरक्षा ही राजस्थान पुलिस की पहचान है।
राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन-2026 ने यह स्पष्ट कर दिया कि राजस्थान पुलिस विकसित भारत के सपने को साकार करने में एक मजबूत, आधुनिक और जन-विश्वास आधारित प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।












