जयपुर/उदयपुर।
राजस्थान पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर करारा वार करते हुए राज्य के TOP-25 कुख्यात तस्करों में शामिल कंवरलाल उर्फ दिनेश (45) को उदयपुर के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन मर्दविष’ के तहत की गई, जिसे ANTF की 25वीं बड़ी और निर्णायक सफलता माना जा रहा है।
चार वर्षों से फरार चल रहा यह आरोपी मारवाड़-मेवाड़ क्षेत्र में अफीम व डोडा-चूरा तस्करी का बड़ा सरगना था। पुलिस के अनुसार, कंवरलाल मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा से मादक पदार्थ मंगवाकर नेटवर्क के ज़रिये सप्लाई करता था।
कैसे टूटा नशे का साम्राज्य
कंवरलाल इलाज के नाम पर उदयपुर के निजी अस्पताल में फर्जी नाम से भर्ती था
ANTF को मुखबिर से इनपुट मिला कि आरोपी एम्बुलेंस से आवाजाही करता है
अस्पतालों और एम्बुलेंस मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी गई
जैसे ही वह पट्टियां बदलवाने पहुंचा, टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया
नशे के कारोबार की काली कहानी
आठवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ी, बाद में होटल में काम करते-करते अपराध की दुनिया में दाख़िल
परिवार व रिश्तेदारों को भी कमीशन पर तस्करी नेटवर्क में शामिल किया
खुद कभी गोदाम नहीं दिखाता था, डमी नामों से सौदे करता था
महंगी गाड़ियां, एम्बुलेंस और दलालों के ज़रिये सप्लाई
राज्य और अंतरराज्यीय नेटवर्क
मारवाड़-मेवाड़ में अफीम व डोडा-चूरा का मुख्य सप्लायर
मध्यप्रदेश के नीमच-मंदसौर बेल्ट से सीधी तस्करी
दर्जनों मामलों के बावजूद पुलिस की पकड़ से बाहर
पुलिस की बड़ी कामयाबी
ATS एवं ANTF के महानिरीक्षक श्री विकास कुमार ने बताया कि
“ऑपरेशन मर्दविष के तहत लगातार कार्रवाई कर नशे के नेटवर्क की कमर तोड़ी जा रही है। इस अभियान में शामिल सभी टीमों को सम्मानित किया जाएगा।”











