ATS-ANTF की बड़ी कार्रवाई: शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा बेचने वालों पर शिकंजा, 22 आरोपी गिरफ्तार – 35 स्थानों पर हुई ताबड़तोड़ रेड

  1. जयपुर। राजस्थान ATS और ANTF ने जयपुर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आसपास छात्रों को नशे की लत में धकेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 स्थानों पर दबिश दी। इस संयुक्त अभियान में कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि ₹1,93,610 नकद सहित ड्रग्स, अवैध शराब और अन्य नशीला पदार्थ जब्त किए गए।महानिदेशक पुलिस श्री विकास कुमार के निर्देश पर शुरू की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर के कॉलेजों, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के आस-पास अपराधियों द्वारा छात्रों को नशे की सामग्री बेचने की गतिविधियों पर लगाम लगाना था।

    कैसे हुई कार्रवाई?

    ATS व ANTF की संयुक्त टीमें जयपुर के अलग-अलग इलाकों में भेजी गईं।

    छात्रों को नशा बेचने वाले संदिग्धों की पहचान गुप्त निगरानी के आधार पर की गई।

    शिक्षण संस्थानों के 35 स्थानों—स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के पास—अभियान चलाया गया।

    शराब और अन्य मादक पदार्थ बेचने वालों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई।

    मौके से कई अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

     

    जब्त सामान

    मादक पदार्थ

    अवैध शराब

    ₹1,93,610 नकद

    नशीले पदार्थों की बिक्री से जुड़े अन्य सामान

     

    कौन-कौन गिरफ्तार हुए? (सूची अनुसार मुख्य नाम)

    कार्रवाई में जयपुर के विभिन्न इलाकों—मानसरोवर, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, सांगानेर, विद्याधर नगर, मोहनपुरा, सुभाष चौक, गोकुलपुरा, खातीपुरा—से कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें शिव सैणी, कृष्ण मालाकार, सतीश यादव, रोहित गुर्जर, अमर सिंह, दीपक सैनी, संदीप ठाकुर, अमित कुमार सहित कई नाम शामिल हैं।

    (नोट: सभी नाम प्रेस नोट के अनुसार लिए गए हैं।)

    थानों की भूमिका

    अभियान में जयपुर शहर के कई पुलिस थानों—मानसरोवर, श्याम नगर, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, ओटीएस, आदर्शनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, जगतपुरा, मोतीडूंगरी, मालवीय नगर आदि—की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की।

    पुलिस की अपील

    महानिदेशक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के आस-पास नशे के अवैध व्यापार या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत:
    कंट्रोल रूम नंबर 0141-2601583
    या
    व्हाट्सऐप नंबर 9001999907
    पर सूचना दें।
    सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Vikas Kumar
Author: Vikas Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

“नशे के सौदागरों पर ANTF ने एकसाथ ऐसा शिकंजा कसा कि चार जिलों में हड़कंप मच गया। जालोर से उदयपुर, कोटा से राजसमंद तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त हुआ और तस्करी का संगठित नेटवर्क बेनकाब हो गया।”