जयपुर/जोधपुर।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) राजस्थान ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने ₹25 हजार के इनामी अपराधी फेलीराम मीणा को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी कार्रवाई में लगभग एक क्विंटल अवैध डोडा पोस्त, एक ब्रेजा कार जब्त कर तीन मुल्जिमों को दबोचा है।
₹25 हजार का इनामी अपराधी फेलीराम मीणा गिरफ्तार
एडीजी पुलिस श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन एवं महानिरीक्षक पुलिस श्री विकास कुमार के मार्गदर्शन में एएनटीएफ व एटीएस की संयुक्त टीमों द्वारा यह कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त पूर्व, आयुक्तालय जयपुर द्वारा घोषित ₹25,000 के इनामी अपराधी फेलीराम मीणा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर अवैध खनन, मादक पदार्थ तस्करी एवं ड्राइविंग जैसे संगठित अपराधों में संलिप्त रहने के आरोप हैं।
आरोपी का आपराधिक नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि फेलीराम मीणा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवैध खनन और डोडा पोस्त तस्करी से जुड़े लोगों को जोड़ता था। वह पुलिस व माइनिंग विभाग की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्राइवरों को नियुक्त करता था। वर्ष 2024 और 2025 में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई प्रकरण दर्ज हैं।
दूसरी बड़ी कार्रवाई: 1 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद
दूसरी कार्रवाई में एएनटीएफ जोधपुर टीम ने मध्यप्रदेश से जोधपुर की ओर सप्लाई हो रहे अवैध डोडा पोस्त की तस्करी का भंडाफोड़ किया। सूचना के आधार पर टोल नाके पर नाकाबंदी कर एक ब्रेजा कार को रोका गया।
करीब 50 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद वाहन को रोका गया, जिसमें लगभग एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ।
तस्करी का तरीका
तस्कर अलग-अलग रास्तों और वाहनों का इस्तेमाल कर माल की सप्लाई करते थे। डोडा पोस्त को प्लास्टिक कट्टों में भरकर ऊपर से काला कपड़ा डाल दिया जाता था ताकि पहचान न हो सके।
गिरफ्तार आरोपी
1. कपिल पुत्र खुशालराम जाति केवर, उम्र 22 वर्ष, निवासी – पुलिस थाना पिपलौदा, जिला रतलाम (मध्यप्रदेश)
2. धर्मपाल पुत्र प्यारचंद जाति केवर, उम्र 24 वर्ष, निवासी – जिला नीमच (मध्यप्रदेश)
3. विकास पुत्र सोहनलाल जाति गुर्जर, उम्र 23 वर्ष, निवासी – कूड़ खाखरिया पीरास कापड़ा, जिला जोधपुर
टीम को मिलेगा सम्मान
महानिरीक्षक पुलिस श्री विकास कुमार ने बताया कि इस सफल कार्रवाई में शामिल सभी टीमों को एएनटीएफ मुख्यालय जयपुर में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मादक पदार्थ तस्करी या किसी भी अपराध से संबंधित सूचना पुलिस कंट्रोल नंबर 0141-2502877 या 9001999070 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।













