डीग (भरतपुर)।
डीग शहर थाना क्षेत्र में राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के पुत्र के खिलाफ एक महिला द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। नगर रोड निवासी महिला ने अपने बेटे के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए थाने में परिवाद दर्ज कराया है। मामला सामने आने के बावजूद पुलिस की ओर से लंबे समय तक चुप्पी साधे रखने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।
महिला राजन पत्नी धर्म सिंह ने थाने में दिए परिवाद में बताया कि 23 दिसंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे उसका पुत्र देवेंद्र अपने घर के पास लगे बिजली के खंभे को हटवाने को लेकर पड़ोस में रहने वाले मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के पुत्र मन्नू के पास गया था। इसी बात पर मन्नू कथित रूप से भड़क गया और देवेंद्र के साथ गाली-गलौज करने लगा।
परिवाद के अनुसार, मंत्री के पुत्र ने यह कहते हुए धमकाया कि “तू जानता नहीं मैं मंत्री जवाहर सिंह का बेटा हूं, तेरी हिम्मत कैसे हुई यहां आने की।” आरोप है कि इसके बाद उसने घर में बैठे भोला पुत्र भीमा सिंह गुर्जर सहित छह–सात अन्य लोगों को बुला लिया और देवेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान देवेंद्र की गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
महिला ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर देवेंद्र वहां से भागकर घर पहुंचा और पूरी घटना परिजनों को बताई। आरोप है कि इसके कुछ ही देर बाद डीग कोतवाली पुलिस की गाड़ी उनके घर पहुंची और घर पर मौजूद पति धर्म सिंह तथा बड़े बेटे धर्मेंद्र को थाने ले गई। महिला का कहना है कि पुलिस ने धमकी दी कि देवेंद्र को थाने लेकर आओ, तभी उन्हें छोड़ा जाएगा।
पीड़िता ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था।












