नववर्ष पर शांति और सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस–होटल संचालकों का समन्वय

जयपुर। नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष के अवसर पर जयपुर शहर में शांति, सुरक्षा और सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में होटल, रेस्टोरेंट एवं बार संचालकों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विशेष पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने की, जबकि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क़ानून व्यवस्था) राजीव प्रचार भी उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए विशेष पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए होटल व बार संचालकों को निर्देश दिए कि प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखें, पर्याप्त महिला सुरक्षाकर्मी नियोजित करें तथा किसी भी स्थिति में डीजे व माइक का उपयोग नियमानुसार ही किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हुक्का बार पर प्रतिबंध की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए।

राहुल प्रकाश ने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब सेवन के बाद वाहन चलाने की घटनाओं में वृद्धि की आशंका रहती है, जिससे गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो सकती हैं। “ड्रिंक एंड ड्राइव” न केवल चालक बल्कि अन्य नागरिकों के जीवन के लिए भी घातक है। ऐसे में सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ होटल, रेस्टोरेंट एवं बार संचालकों की भी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बनती है।

इसी उद्देश्य से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक होटल, रेस्टोरेंट एवं बार अपने आगंतुकों को बिल के साथ 3×3 इंच आकार की गुलाबी स्लिप उपलब्ध कराएंगे, जिस पर स्पष्ट संदेश होगा— “शराब पीकर वाहन न चलाएं”। इसके अलावा प्रत्येक प्रतिष्ठान के अंदर और बाहर चार-चार 2×2.5 फीट आकार के गुलाबी पोस्टर लगाए जाएंगे, जो आमजन को आसानी से दिखाई दें। इनमें से कम से कम एक पोस्टर प्रसाधन क्षेत्र में लगाना अनिवार्य होगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि संबंधित थानाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी होटल, रेस्टोरेंट एवं बार के मैनेजर अथवा व्यवस्थापक से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर 30 दिसंबर 2025 तक इन स्लिप व पोस्टरों को स्वैच्छिक रूप से छपवाने और चस्पा कराने के लिए प्रेरित करेंगे।

साथ ही, प्रत्येक होटल, रेस्टोरेंट एवं बार में इस व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन और सतत निगरानी के लिए एक कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल को नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो होटल प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित करेगा।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस पहल का उद्देश्य नववर्ष के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, यातायात सुरक्षा को मजबूत करना और जयपुर शहर में शांतिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है।

Vikas Kumar
Author: Vikas Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

“नशे के सौदागरों पर ANTF ने एकसाथ ऐसा शिकंजा कसा कि चार जिलों में हड़कंप मच गया। जालोर से उदयपुर, कोटा से राजसमंद तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त हुआ और तस्करी का संगठित नेटवर्क बेनकाब हो गया।”