विधायक राजेंद्र मीणा ने ली ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक रबी सीजन में किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के सख्त निर्देश

महवा।

मेहवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र मीणा ने आज ऊर्जा विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय महवा में क्षेत्र के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक मीणा ने रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए अन्नदाताओं को पर्याप्त एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

विधायक राजेंद्र मीणा ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि जनहित और आमजन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों की फसलों की सिंचाई, ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतों और आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया गया।

बैठक के दौरान क्षेत्र से पधारे देवतुल्य जनता जनार्दन से विधायक ने स्नेहपूर्ण भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। आमजन ने ऊर्जा विभाग से जुड़ी बिजली कटौती, वोल्टेज एवं अन्य तकनीकी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर विधायक के निर्देश पर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया गया।

विधायक मीणा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि रबी सीजन में किसानों और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की कोताही सामने आने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vikas Kumar
Author: Vikas Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

“नशे के सौदागरों पर ANTF ने एकसाथ ऐसा शिकंजा कसा कि चार जिलों में हड़कंप मच गया। जालोर से उदयपुर, कोटा से राजसमंद तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त हुआ और तस्करी का संगठित नेटवर्क बेनकाब हो गया।”