School Holiday: स्कूलों में बढ़ गई छुट्टियां, राजस्थान के 10 जिलों में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी

Schools Closed In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में बढ़ती शीतलहर और घने कोहरे के कारण स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। विभिन्न जिलों में 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए छुट्टियां 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक घोषित की गई हैं।Rajasthan Weather Update: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और अजमेर जिले समेत कई जिलों में ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है। पहले चित्तौड़गढ़ में 7 जनवरी तक अवकाश था लेकिन इसे 2 दिन और बढ़ाकर 8 और 9 जनवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं चित्तौड़गढ़ में 10 जनवरी तक घोषित कर दिया है।

 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी आज 10 जिलों अति शीत दिन, अति घना कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है

।इन जिलों में डबल अलर्ट

मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए डबल अलर्ट दिया है। ऐसे में भरतपुर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में अति शीत दिन और अति घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं येलो अलर्ट देते हुए अजमेर, अलवर, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डीग, धौलपुर, झालावाड़, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सलूम्बर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर शीतलहर, शीतदिन और घना कोहरे की संभावना जताई है।

 

किस जिले में कितनी छुट्टी?

जिला कक्षा छुट्टी की तारीख

जयपुर 1 से 5वीं तक 10 जनवरी

दौसा प्री-प्राइमरी से 8वीं तक 9 जनवरी

टोंक 1 से 8वीं तक 8 जनवरी

अजमेर प्री-प्राइमरी से 8वीं तक 10 जनवरी

सीकर 1 से 8वीं तक 10 जनवरी

झुंझुनूं 1 से 8वीं तक 10 जनवरी

कोटपूतली-बहरोड़ प्री-प्राइमरी से 8वीं तक 10 जनवरी

हनुमानगढ़ 1 से 8वीं तक 10 जनवरी

श्रीगंगानगर प्री-प्राइमरी से 8वीं तक 12 जनवरी

जालोर प्री-प्राइमरी से 5वीं तक 10 जनवरी

भीलवाड़ा 1 से 8वीं तक 8 जनवरी

डूंगरपुर 1 से 5वीं तक 8 जनवरी

चित्तौड़गढ़ 1 से 8वीं तक 9 जनवरी

धौलपुर 1 से 8वीं तक 8 जनवरी

प्रतापगढ़ 1 से 8वीं तक 8 जनवरी

राजसमंद 1 से 8वीं तक 8 जनवरी

भरतपुर 1 से 8वीं तक 8 जनवरी

बूंदी 1 से 8वीं तक 10 जनवरी

झालावाड़ 1 से 8वीं तक 10 जनवरी

कोटा प्री-प्राइमरी से 8वीं तक 8 जनवरी

सवाई माधोपुर प्री-प्राइमरी से 8वीं तक 10 जनवरी

नागौर 1 से 5वीं तक 8 जनवरी

डीडवाना-कुचामन 1 से 8वीं तक 8 जनवरी

पाली 1 से 5वीं तक 8 जनवरी

जैसलमेर प्री-प्राइमरी से 8वीं तक 10 जनवरी

बालोतरा प्री-प्राइमरी से 8वीं तक 10 जनवरी

बाड़मेर 1 से 8वीं तक 8 जनवरी

 

Vikas Kumar
Author: Vikas Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

“नशे के सौदागरों पर ANTF ने एकसाथ ऐसा शिकंजा कसा कि चार जिलों में हड़कंप मच गया। जालोर से उदयपुर, कोटा से राजसमंद तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त हुआ और तस्करी का संगठित नेटवर्क बेनकाब हो गया।”