“नशे के सौदागरों पर ANTF ने एकसाथ ऐसा शिकंजा कसा कि चार जिलों में हड़कंप मच गया। जालोर से उदयपुर, कोटा से राजसमंद तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त हुआ और तस्करी का संगठित नेटवर्क बेनकाब हो गया।”

जयपुर।

एक अंतराल के बाद राजस्थान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में एकसाथ बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को करारा झटका दिया है। जालोर, उदयपुर, कोटा और राजसमंद जिलों में की गई समन्वित कार्रवाइयों में करीब 14 करोड़ रुपये मूल्य का डोडा चूरा, अफीम, दो लग्जरी स्कॉर्पियो वाहन जब्त किए गए हैं, जबकि कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

ATS एवं ANTF के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक श्री एम.एन. दिनेश के निर्देशन में नशे के काले कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कुछ समय पूर्व पुनर्गठित ANTF टीमों ने तस्करों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखते हुए चार अलग-अलग जिलों में निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया।

कोटा: कोचिंग छात्रों को नशा सप्लाई करने वाले गिरफ्तार

कोटा में ANTF ने कोचिंग क्षेत्र के आसपास सक्रिय नशा तस्करों को पकड़ा। कार्रवाई में 132.05 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से छात्रों को नशे की पुड़िया सप्लाई कर रहे थे।

निंबाहेड़ा-उदयपुर मार्ग पर 100 किमी तक पीछा

मध्यप्रदेश से राजस्थान में डोडा चूरा लाने की सूचना पर ANTF टीम ने निंबाहेड़ा क्षेत्र में घेराबंदी की। तस्करों ने तेज रफ्तार में वाहन भगाने की कोशिश की, लेकिन करीब 100 किमी पीछा कर टीम ने वाहन रोक लिया। वाहन से 486 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 73 लाख रुपये आंकी गई है।

राजसमंद-जालोर: तस्करों से मुठभेड़, स्कॉर्पियो के टायर फोड़े

राजसमंद की दिवेर घाटी को तस्करी रूट के रूप में इस्तेमाल किए जाने की जानकारी पर ANTF ने जाल बिछाया। तस्करों ने टीम पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में स्कॉर्पियो के टायर फोड़कर वाहन रोका गया। कार्रवाई में 447 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया।

उदयपुर: होटल की आड़ में चल रहा था गोदाम

उदयपुर-राजसमंद रोड पर स्थित एक होटल के तहखाने से भारी मात्रा में 415 किलोग्राम डोडा चूरा और करीब 460 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस माल की कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ यह सामूहिक निर्णायक युद्ध है, जिसमें आम जनता से मिल रही सूचनाएं और जिला पुलिस का सहयोग बेहद अहम साबित हो रहा है। आने वाले समय में तस्करों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।

Vikas Kumar
Author: Vikas Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

“नशे के सौदागरों पर ANTF ने एकसाथ ऐसा शिकंजा कसा कि चार जिलों में हड़कंप मच गया। जालोर से उदयपुर, कोटा से राजसमंद तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त हुआ और तस्करी का संगठित नेटवर्क बेनकाब हो गया।”