नई दिल्ली/तेहरान।
ईरान में अमेरिका की कड़ी चेतावनी और सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। भारतीय दूतावास, तेहरान ने 14 जनवरी 2026 को अपडेटेड ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है।
दूतावास ने स्पष्ट कहा है कि ईरान में रह रहे छात्र, तीर्थयात्री, कारोबारी और पर्यटक किसी भी उपलब्ध साधन — कमर्शियल फ्लाइट या वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट — के जरिए जल्द से जल्द बाहर निकलें।
पहले भी चेतावनी, अब हालात ‘गंभीर’
यह एडवाइजरी 5 जनवरी 2026 को जारी की गई नॉन-एसेंशियल ट्रैवल चेतावनी का विस्तार है। दूतावास ने मौजूदा स्थिति को “एवॉल्विंग और अस्थिर” बताते हुए भारतीयों से अपील की है कि वे:
प्रदर्शन स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें
स्थानीय मीडिया और दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर रखें
तुरंत दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराएं
इमरजेंसी हेल्पलाइन जारी
किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 +98 9128109115
📞 +98 9128109109
📞 +98 9128109102
📞 +98 9932179359
📧 cons.tehran@mea.gov.in
2000 से ज्यादा मौतें, 31 प्रांतों में आग
ईरान में विरोध प्रदर्शन 28 दिसंबर 2025 से शुरू हुए थे, जो अब देश के 31 प्रांतों में फैल चुके हैं।
ह्यूमन राइट्स ग्रुप HRANA और अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक:
अब तक 2,000+ लोगों की मौत
सैकड़ों घायल
18,000 से अधिक गिरफ्तारियां
इंटरनेट और संचार सेवाएं ठप
कड़े सरकारी क्रैकडाउन और इंटरनेट ब्लैकआउट के चलते सही आंकड़े सामने आना मुश्किल हो गया है।
ट्रंप की धमकी से बढ़ा तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों के बाद ईरान-अमेरिका तनाव चरम पर है। ट्रंप की धमकियों से तेहरान में हड़कंप मच गया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हालात पर नजर रखी जा रही है।
भारत की अपील: सुरक्षा पहले
भारत सरकार ने दो टूक कहा है कि मौजूदा हालात में ईरान में रुकना जोखिम भरा हो सकता है। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और स्थिति सामान्य होने तक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।











