जोधपुर। जोधपुर पोलो के 26वें सीजन में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना घोड़े से गिरकर चोटिल हो गए। राजपूताना एंड सेंट्रल इंडिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑप्टिमस अचीवर्स और क्राइसिल/सुहाना के बीच मुकाबला चल रहा था।
संतुलन बिगड़ने से गिरे
मैच के अंतिम क्षणों में चांदना अपनी टीम क्राइसिल/सुहाना को बढ़त दिलाने के प्रयास में आक्रामक खेल दिखा रहे थे। इस दौरान तेज मूवमेंट में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे घोड़े से नीचे गिर पड़े। मैदान में मौजूद दर्शक और खिलाड़ी कुछ पल के लिए सन्न रह गए।खुद उठकर बाहर गए
हालांकि चांदना खुद उठकर खड़े हुए और मैदान से बाहर चले गए, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हाथ में मामूली फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
ऑप्टिमस अचीवर्स बना विजेता
वहीं राजपूताना एंड सेंट्रल इंडिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट के फाइनल में ऑप्टिमस अचीवर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोधपुर को एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच की शुरुआत से ही ऑप्टिमस अचीवर्स ने दबाव बनाना शुरू कर दिया।











