बारां। अटरू रोड स्टेट हाईवे पर मंडोला दाता साहब स्थान के पास बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में छबड़ा निवासी दादी मुन्नी देवी (80) और उनकी पोती कामिनी (32) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल छा गया।
कार में सवार परिवार कोटा से बारां होते हुए अपने घर छबड़ा लौट रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
तीन लोग गंभीर घायल, कोटा रैफर
हादसे में सतीश भारद्वाज, उनकी पत्नी उर्मिला और भाई पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत में कोटा के तलबंडी स्थित निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जाँच में जुटी
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिवार में कोहराम
एक ही परिवार की दादी और पोती की मौत से छबड़ा कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
—












