Hanumangarh Crime: कथा सुनने जा रही बुजुर्ग महिला के कान से सोने की बाली झपटकर बदमाश फरार

  1. हनुमानगढ़। जिले के संगरिया कस्बे के वार्ड 30 गुरुनानक नगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गीता देवी (80) पत्नी मालचंद अग्रवाल दोपहर करीब तीन बजे गोपाल सेवा सदन में कथा सुनने जा रही थीं।

रेलवे सीमा पार कर जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचीं, पीछे से आए एक अज्ञात युवक ने उनके कान से सोने की बाली झपट ली और मौके से फरार हो गया।

 

 

 

पीड़िता के बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट

 

पीड़िता के पुत्र सतीश अग्रवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक ने सफेद टी-शर्ट और सफेद लोअर पहनी हुई थी, जिस पर काली पट्टियां बनी थीं।

परिजनों ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी को शनि मंदिर रोड की तरफ जाते देखा गया है।

 

 

 

सीसीटीवी में कैद आरोपी

 

घटना के बाद परिष्कार लाइब्रेरी के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपी की गतिविधियां स्पष्ट दिखाई दीं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में शाम के समय आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन दिनदहाड़े हुई लूट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

 

पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

 

घटना के बाद लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस

की तलाश शुरू कर दी है।

 

Vikas Kumar
Author: Vikas Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

“नशे के सौदागरों पर ANTF ने एकसाथ ऐसा शिकंजा कसा कि चार जिलों में हड़कंप मच गया। जालोर से उदयपुर, कोटा से राजसमंद तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त हुआ और तस्करी का संगठित नेटवर्क बेनकाब हो गया।”